जौनपुर मेडिकल कालेज का काम छह साल बाद भी अधूरा : राय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 14, 2021

जौनपुर मेडिकल कालेज का काम छह साल बाद भी अधूरा : राय


जौनपुर(मानवी मीडिया); ​समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने रविवार को कहा कि जौनपुर में उनकी सरकार के शासनकाल में शुरू हुये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं हो सका है।

राय ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा सपा के शासनकाल में 25 सितम्बर 2014 से बनना शुरू हुए जौनपुर मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया। भाजपा को जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है और उसका मकसद सिर्फ चुनाव जीतने का होता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए सिर्फ़ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।

उन्होने कहा कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 25 सितंबर 2014 को जौनपुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एक भव्य समारोह में किया था ,उस समय मंच से उन्होंने घोषणा की थी कि 2016 के अंत तक यहां पर ओपीडी शुरू हो जाएगी मगर दुर्भाग्य है कि 2021 चल रहा है और मेडिकल कॉलेज का काम अभी अधूरा ही पड़ा है है

Post Top Ad