बर्तन धोने के लिए जिसका ग्रामीण करते थे इस्तेमाल, अब महंगे दाम में ऑनलाइन बिक रही चूल्हे की राख - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 7, 2021

बर्तन धोने के लिए जिसका ग्रामीण करते थे इस्तेमाल, अब महंगे दाम में ऑनलाइन बिक रही चूल्हे की राख

 

लखनऊ(मानवी मीडिया) कुछ वर्षों पहले तक चूल्हे में बची राख को बेकार मानकर फेंक दिया जाता था। कई ग्रामीण इलाकों में इस राख से बर्तन साफ किये जाते थे। लेकिन अब डिजिटल युग है तो इस राख का दर्जा भी बदल गया है। अब इस राख को आकर्षक पैकिंग में ई-कॉमर्स साइट्स पर ‘डिश वाशिंग वुड एश’ के नाम से बेचा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस राख की मार्केंटिंग डिशवाशिंग वुड एश के नाम से हो रही है। इसकी कीमत 250 ग्राम के लिए 399 रुपए बताई गई है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 160 रुपए प्रति 250 ग्राम दिया जा रहा है। यानि डिस्काउंट के बाद भी एक किलोग्राम राख की कीमत ग्राहक को 640 रुपए पड़ेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर राख को बर्तन धोने के लिए कारगर बताने के साथ इसे पौधों के लिए बेहतर उर्वरक (फर्टिलाइजर) भी बताया जा रहा है।

 

Post Top Ad