निर्मला सीतारमण बोलीं- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लाया जा रहा भारत, करना होगा कानूनी कार्रवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 18, 2021

निर्मला सीतारमण बोलीं- विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लाया जा रहा भारत, करना होगा कानूनी कार्रवाई


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में बैकिंग घोटालों को अंजाम देकर भागे लोगों को भारत लाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विजय माल्य, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सभी कानून का सामना करने के लिए वापस आ रहे हैं। राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात कही।विजय माल्या और नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन में हैं और सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी है। दोनों के खिलाफ कोर्ट में भारत को जीत मिली है। शराब कारोबारी विजय माल्या कथित तौर पर वहां राजनीतिक शरण पाने की कोशिश में जुटा है तो हाल ही में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को कोर्ट ने मंजूरी दी है। वहीं, मेहुल चोकसी एटीगुआ में बताया जाता है।
 
विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस के लिए 9 हजार करोड़ रुपए के लोन घोटाले का आरोप है। वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहा है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का आरोप है।वित्‍त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने से बीमा कंपनियों को अपनी बढ़ती पूंजी आवश्‍यकता को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश की सीमा मौजूदा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का फैसला सेक्‍टर नियामक के साथ चर्चा करने के बाद ही लिया गया है।उन्‍होंने कहा कि 2015 में इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के लिए एफडीआई लिमिट को बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने के बाद से अबतक इस सेक्‍टर में 26,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियां तरलता दबाव का सामना कर रही है इसलिए उनकी मदद के लिए एफडीआई की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है

Post Top Ad