वाराणसी (मानवीवडिया): उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ पर मंगलवार को आयोजित ‘जनसुनवाई’ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निपटारा किया तथा बिना वजह जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिये गये।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय राजातालाब में 148 में से 15, पिण्डरा में 93 में पांच और सदर तहसील में 155 में सात मामले निस्तारित किये गये। कुल 396 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिनमें से 27 अधिकारियों ने मौके पर ही निपटा दिये गये जबकि बाकी प्राथर्ना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेज दिये गये।
राजातालाब तहसील में जनसुनवाई करते हुए कोरौता गांव की फरियादी मीरा पाण्डेय के वरासत के आवेदन पर खतौनी के नाम को गलत नाम (मीरा देवी) किये जाने से नाराज मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सम्बंधित लेखपाल दीक्षा को निर्देशित किया कि सम्बंधित की शुद्ध खतौनी आज ही उपलब्ध करायें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने जनता को बेवजह बार-बार दौराने की प्रवृत्ति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि परेशान लोग समस्या के समाधान की उम्मीद लेकर तहसील आते हैं। उनका समाधान ठीक प्रकार से नहीं किया जाना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को दिये।शर्मा ने खतौनी/वरासत का कार्य लापरवाही से करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा गलत नाम दर्ज करने, नाम जोड़ने के कई मामले सामने आने पर उसे आरोप पत्र देने एवं हटाने तथा सम्बंधित संस्था के मालिक को बुलाकर सक्षम ऑपरेटर तैनात करने का निर्देश दिया।उन्होंने संबंधित लेखपाल को भी आरोप पत्र दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ‘कायाकल्प’ के कार्य के अन्तर्गत सेवापुरी में आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्कूल तथा हाई स्कूलों के कार्य कराने के निर्देश के बावजूद खड़ंजा का कार्य नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस देने तथा आराजी लाइन के बीडीओ को इस कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने का निर्देश दिये।जनसुनवाई के दौरान आईजी विजय सिंह मीणा, डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम राजातालाब मणिकंडन ए समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे