विशिष्ट मार्गों के सुधार की व्यापक रूपरेखा बनायी जाय
उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्काल मुख्यालय भेजे जांय
केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, (मानवी मीडिया) उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि कार्यों को ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पूरा किया जाय। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के सभी अधिशासी अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताओं व मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि वह व्यय धनराशि के उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्काल मुख्यालय भेंजे, इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। श्री मौर्य आज प्रदेश के समस्त खण्डों के अधिशासी अभियन्ताओं व अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये विभागीय कार्यों व व्यय की गयी धनराशि के बारे में समीक्षा कर रहे थे।
मौर्य ने प्रदेश के सभी खण्डों के अभियन्ताओं से वार्ता करते हुये विभागीय कार्यों में तेजी लाने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि क्वालिटी को मेन्टेन रखते हुये पुराने व चालू कार्य तत्काल पूरे कराये जांय। मौर्य ने कहा लोक निर्माण विभाग की विशिष्ट योजनाएं- कलाम पथ, जय हिन्द वीर पथ, मेजर ध्यानचन्द विजय पथ, विवेकानन्द पथ, हर्बल मार्ग आदि जो बन रहे हैं, उन पर सम्बन्धित का विवरण दर्शाते हुये बडे़बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाये जांय, उन्होने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्गों की कोडिंग होती है, उसी तरह से राज्य मार्गों, अतिथि गृहों व भवनों का भी कोड नम्बर जनरेट किया जाय। उन्होने कहा कि प्रहरी ऐप लागू होने से बहुत अच्छा मेसेज गया है। इसके संचालन में कोई कमी न रहने पाये, इस पर विशेष रूप से नजर रखी जाय।
उन्होने निर्देश दिये कि रोड सेफ्टी पर सर्वाधिक फोकस किया जाय। कार्यालयों की सफाई, अभियान चलाकर की जाय। अधूरे कार्यों को समय से पूरा किया जाय। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से लगातार सम्पर्क में रहें। निर्माण कार्यो में किसी के साथ कोई भेदभाव किसी भी स्तर पर नहीं किया जायेगा। सभी कार्य, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की सरकार कि प्रतिबद्धता के अनुरूप सम्पन्न कराये जांय। उन्होने जोर देते हुये कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यकाल से पूर्व की सड़कों के फोटोग्राफ्स व वर्तमान सरकार द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की फोटोग्राफ्स निरन्तर रूप से भेजे जाय। अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता तो साईटों पर लगातार रहें, साथ ही अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता भी औचक रूप से कार्यस्थलों पर जाकर निगरानी करें। उन्होने कहा कि जिन कार्यों की घोषणा की गयी हैं, वह कार्य भी तीव्र गति से पूरे कराये जायं। विशिष्ट मार्गों के सुधार की व्यापक रूपरेखा बनायी जाय। कार्यस्थलों पर मेट व बेलदारों को सक्रिय किया जाय तथा उनके माध्यम से यथावश्यक वृक्षारोपण कराया जाय। साथ-ही-साथ जो वृक्षारोपण पहले से है, उसकी सुरक्षा भी की जाय। उन्होने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ी है, अधिकारी हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करें। लोक निर्माण व सेतु निगम द्वारा जो कार्य किये गये हैं, उनकी बुकलेट छपवाने की भी कार्यवाही की जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता ए0के0 जैन, एम0डी0 सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, राजकीय निर्माण निगम के एम0डी0 एस0पी0 सिंघल, सभी जोन के मुख्य अभियन्ता, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।