देहरादून (मानवी मीडिया) : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने खुद ट्वीट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
आज रावत का दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम था जोकि अब टल गया है। उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को पूरे दिन रामनगर में कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री हरिद्वार के दौरे पर थे। जहां पर अधिकारियों से लेकर बड़े राजनेताओं और संतों से मुलाकात की थी। साथ ही कुछ दिनों पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हरिद्वार दौरे में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। फिलहाल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में हैं।