50 रुपए में MRI, सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे जैसे टेस्ट,  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 11, 2021

50 रुपए में MRI, सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे जैसे टेस्ट,  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज यहां गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में अत्याधुनिक मशीनों के साथ लैस डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया है। इस सेंटर में एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाऊंड, डिजिटल एक्स-रे और अन्य टेस्ट किए जाएंगे। यहां आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की एमआरआई और अन्य टेस्ट सिर्फ 50 रुपए में किये जाएंगे। सेंटर का उद्घाटन दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने किया।  

उधर, मनजिंदर सिंह सिरसा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यहां सिर्फ 50 रुपये में जरूरतमंद लोगों की एमआरआई करवाई जाएगी। इसके साथ ही यहां सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड, डिजिटल एक्सरे जांच की सुविधाएं भी हैं, जो भी 50 रुपये में ही की जाएगी। यानी आप सिर्फ 50 रुपये में वो टेस्ट करवा सकते हैं। इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से वल्र्ड क्लास किडनी डायलिसिस अस्पताल की शुरुआत की गई थी। 101 बेड का यह अस्पताल बंगला साहिब गुरुद्वारा में बना है। इस अस्पताल में कोई भी बिलिंग काउंटर नहीं होगा। कमेटी का कहना है कि यह देश का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल है, जोकि केवल 6 महीनों में बनकर तैयार हुआ है

Post Top Ad