अब 4 नहीं 6 से 8 हफ्तों में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजा पत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

अब 4 नहीं 6 से 8 हफ्तों में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजा पत्र


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : आज केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित सरकारों को अहम निर्देश जारी करते हुए कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जारी निर्देशोनुसार, कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। पहले यह समय 28 दिन का है यानी अब एक से दूसरी डोज़ के बीच का अंतर एक महीने से बढ़ाकर लगभग दो महीने कर दिया गया है।केंद्र ने राज्यों को लिखा, कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ 4 से 8 हफ्ते के बीच दी जाए

यह निर्देश ऐसे समय में लिया गया है जब देशभर में 60 साल से ऊपर और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार ने साफ किया है कि यह संशोधित गैप केवल कोविशील्ड पर लागू होगा, कोवैक्सीन के लिए नहीं। बता दें कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कहा है कि यह नियम कोवैक्सीन टीकाकरण के लिए नहीं है। कोवैक्सीन की दोनों खुराक के बीच फिलहाल 4-6 सप्ताह का ही अंतर रहेगा। दरअसल भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी है।

Post Top Ad