उ०प्र०:योगी ने अर्जुन सहायक परियोजना को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 10, 2021

उ०प्र०:योगी ने अर्जुन सहायक परियोजना को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया


महोबा (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के लिये अर्जुन सहायक परियोजनाओं को इस महीने के अंत 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आज परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और अभियंताओं को इसे पूरा करने के लिये 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि परियोजना में पहले भी काफी देर हो चुकी है ।परियोजना 850 करोड़ की लागत से 2009 में शुरू हुई थी जिसकी लागत अब 2595 करोड़ हो गई है । अर्जुन सहायक परियोजना पूरी होने से चार लाख की आबादी को पेयजल की सुविधा के साथ महोबा,हमीरपुर और बांदा के डेढ़ लाख हेक्टयर में सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध होगी ।

 मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चौधरी चरण सिंह लहकुरा बांध से जोड़ कर यह परियोजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बुंदेलखंड का विकास तेजी से होगा ।उन्होंने राम वन गमन परिपथ से जोड़ कर बुंदेलखंड में पर्यटन की तस्वीर उकेरी जा रही है ।इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे विकास की नई इबारत लिख रहा है।

Post Top Ad