नई दिल्ली(मानवी मीडिया): बंगाल विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है। इसे लेकर यहां चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बांकुरा में राज्य की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब दीदी का किला ढ़ह गया है। वह बौखला गई हैं और उन्हें लात मारने की बात कही जा रही है, लेकिन बंगाल के विकास को लात मारने वह नहीं देंगे। भारतीय जनता पार्टी(BJP) स्कीम पर चलती है, तो TMC स्कैम पर चलती है। दीदी, अब ईवीएम पर सवाल करने लगी है। दीदी को दिन और रात में पराजय दिखता है। इस बार जोर से छाप, कमल छाप। प्रधानमंत्री मोदी ने बांकुड़ा में सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप बंगाल की संस्कृति का अपमान कर रही हैं। वह बौखला गई हैं। मेरे सिर पर पैर मारते हुए दिखाया जा रहा है। दीदी, आप मुझे लात भी मार सकती है, लेकिन दूसरी बात सुन लीजिए, आपको बंगाल के विकास में लात मारने नहीं दूंगा। बंगाल के लोगों के सपनों को लात मारने नहीं दूंगा। आपको गरीब और आदिवासी भाईयों को लात मारने नहीं दूंगा। दीदी, आपका किला ढह चुका है।
उन्होंने कहा कि बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आशोल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए। आशोल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे। आशोल परिवर्तन बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लाकर दिखाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब मैं बांकुरा आया हूं, तो यहां रामपाड़ा के बहनों और भाइयों को भी विशेष तौर पर राम राम कहूंगा। उन्होंने कहा कि रामपाड़ा की चर्चा आजकल पूरे देश में है। रामपाड़ा में आप राम पुकारेंगे तो हर घर से राम निकलेगा