उत्तराखंड:: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फिसली जुबान, कहा- अमेरिका ने 200 सालों तक हम पर किया राज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 21, 2021

उत्तराखंड:: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फिसली जुबान, कहा- अमेरिका ने 200 सालों तक हम पर किया राज


देहरादून (मानवी मीडिया): उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार यानी आज एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान जब वह भाषण दे रहे थे तो उनसे एक जगह बहुत बड़ी चूक हो गई। दरअसल उन्होंने कोरोना महामारी पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना महामारी की लड़ाई में बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, वहीं अमेरिका जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और पूरी दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में वह इस महामारी के सामने संघर्ष कर रहा है। जबकि भारत अमेरिका नहीं बल्कि ब्रिटिश का गुलाम रहा। सीएम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर निंदा हो रही है। 

 बता दें इससे पहले वह महिलाओं की फटी जीन्स पहनने वाले बयान पर भी लोगों का निशाना बन चूके हैं। उन्होंने महिलाओं की जीन्स पर बात करते हुए कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर फटी जींस पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं।उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस खरीदने जाते हैं और अगर फटी न मिले तो उसे कैंची से काट लेते हैं।सीएम के इस बयान के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने उनकी जमकर निंदा की थी। इसी कड़ी में आप (AAP) ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान को 'भद्दा' करार दिया था। उत्तराखंड आप ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये देखो बेटियों, यह हैं आपके मुख्यमंत्री जिन्हें आपके कपड़ों पर तंज कसना है

Post Top Ad