यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, बंगले 114 करोड़ रुपए में हुए नीलाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 17, 2021

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, बंगले 114 करोड़ रुपए में हुए नीलाम


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित उनके बंगले को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 114 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया है। इंडियाबुल्स ने ब्लिस विला के लिए लोन दिया था। इसके गारंटर राणा कपूर थे।खबर के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बताया कि इंडिया बुल्स ने दिल्ली के एक रियल एस्टेट डेवलपर्स को 114 करोड़ रुपए में बेच दिया है। 

 यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज एक निजी अखबार ने इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से कहा कि इंडियाबुल्स ने इस साल जनवरी में इस प्रॉपर्टी पर अधिकार कर लिया था. राणा कंपनी के 83.43 करोड़ रुपए, 69.88 करोड़ रुपए और 86.56 करोड़ रुपए के तीन लोन डिफॉल्ट कर चुके थे. राणा का यह बंगला 1235 स्कवायर यार्ड में बना हुआ है. इसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर हैं। यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर पर डीएचएफएल को लोन देने में गड़बड़ी करने का भी आरोप है.  मनीलॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने राणा कपूर की 792 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। वहीं कपूर की बेटी राधा ने भी इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर दिया है। राणा कपूर को पिछले साल मार्च में ED ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह नवी मुंबई के तलोजा जेल में हैं। ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों की जांच कर रही है। ED के मुताबिक, कपूर जब यस बैंक चला रहे थे तब उन्होंने गलत तरीके से लोन बांटकर 4300 करोड़ रुपए के बेनेफिट्स हासिल किए थे।

Post Top Ad