जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, अगले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक- सिर्फ 2 दिन ही होंगे काम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 21, 2021

जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, अगले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक- सिर्फ 2 दिन ही होंगे काम

नई दिल्ली, (मानवी मीडिया) अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से जुड़े जरुरी काम हैं तो जल्द निपटा लें। क्योंकि आपको ही इसके लिए 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है।

इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है, लेकिन अगर आपका कोई काम ब्रांच जाकर ही होगा तो उसे आप तुरंत पूरा कर लें। 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे।

जानकारी के अनुसार 27 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च 2021 को माह का चौथा शनिवार है। 28 मार्च 2021 को रविवार है। इसलिए इन दो तारीखों को देश के सभी राज्य में बैंक बंद होंगे। 29 मार्च 2021 को होली के अवसर पर बैंक बंद होंगे। लेकिन पटना में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है। बैंकों के लिए अपने सालाना अकाउंट्स क्लोज करने के लिए 1 अप्रैल का दिन तय है, लिहाजा इस दिन भी कस्टमर्स डील नहीं होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Post Top Ad