मुंबई (मानवी मीडिया) देश में जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है। बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर उद्धव सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
इस दौरान जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। बारात घर भी कार्य नहीं करेंगे एवं राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। नागपुर के जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने बताया, नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। लॉकडाउन नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। नागपुर में पिछले दिन कोरोना के एक हजार 513 नए केस दर्ज किए गए हैं। नागपुर में अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिंता की बात है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड-19 को महामारी घोषित करने के ठीक एक साल बाद भारत में कोरोना दोबारा डराने लगा है। देशभर से जुटाए आंकड़ों में कहा गया है कि बुधवार को दिनभर में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि और 126 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है। नागपुर नगर निगम ने बुधवार को कहा था कि कोरोना के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगो में आ रहे हैं। नागपुर नगर निगम के कमिश्नर राधाकृष्णन बी ने बुधवार को कहा था कि लोग महामारी को हल्के में ले रहे हैं, बिना उनकी मदद हम इस महामारी पर काबू नहीं पा सकते हैं, सरकार ने सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, हम नहीं चाहते हैं कि पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन अगर हालात खराब होते हैं तो हम लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं।