लखनऊ (मानवी मीडिया ) उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 60 साल से ऊपर के एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के चिन्हित बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण आज दिनांक 12 मार्च 2021 को भी समस्त जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ प्राइवेटअस्पतालों में किया गया। साथ ही आज दिनांक12 मार्च 2021 को पूर्व में प्रथम खुराक से अच्छादित फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय खुराक भी दी गई। आज उत्तर प्रदेश में कुल 4384 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन दोनो प्रकार की वैक्सीन का उपयोग किया गया। रात 9 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 336963 लाभार्थियो का कोविड टीकाकरण किया गया है। सभी जनपदों में टीकाकरण स्थलो पर पर्याप्त आवश्यक इंतजाम थे। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थियों को आधे घण्टे की अवधि के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। लाभार्थियों के पास उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टीकाकरण पूर्ण होने के संदेश के साथ टीकाकरण संबंधी प्रमाणपत्र डाउनलोड करने हेतु एक लिंक भी भेजा गया है, जिसके माध्यम से वे अपना प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियों की द्वितीय खुराक दिनांक 9 अप्रेल 2021 को उसी टीकाकरण स्थल पर दी जाएगी। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी जानकारी और समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता ।
*अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण*