एटा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में एटा की जलेसर तहसील के अवागढ़ थाना इलाके के तहत ग्राम चुरथरा में भू माफियाओं के कब्जे से 25 करोड़ रुपये की ग्राम समाज की 7.69 हैक्टेयर जमीन को मुक्त कराया गया है।जिलाधिकारी विभा चहल की ओर से जमीन माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जलेसर के तत्कालीन तहसीलदार,चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदी कर्ता, चकबंदी लेखपाल सहित 6 अधिकारियों,कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिये गये हैं।
तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो राज कुमार यादव, कम्प्यूटर सहायक ब्रजेश पर भू माफिया को सहयोग करने का आरोप है। भू माफिया राकेश,अवधेश कुमार, राम भरोसे ,हबीब खान, श्रीमती मैना को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन भू माफियाओं पर ग्राम सभा की जमीन को कूट रचित कर अपने नाम करवाने, फर्जी तरीके से रिकॉर्ड में हेराफेरी कर फर्जी तरीके से ग्राम सभा की भूमि को अपने नाम करवाने का आरोप है