उ0प्र0 में एक बार फिर कोरोना का कहर, 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मिले 1368 नए मरीज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 30, 2021

उ0प्र0 में एक बार फिर कोरोना का कहर, 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मिले 1368 नए मरीज


लखनऊ(मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है और 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। इनमें सिर्फ लखनऊ के 499 केस शामिल है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 8669 हो गई। पिछले 24 घंटे में 299 मरीज स्वस्थ भी हुए जबकि 5 की मौत हो गई। लखनऊ में अब 2598 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस दौरान वाराणसी में 75, कानपुर में 53, नोएडा में 46, प्रयागराज में 57, मथुरा में 61, रायबरेली में 48 नए मरीज सामने आये हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।राज्य में अब एक्टिव मामले घटकर 97.4 फीसद हो गए हैं। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।चिकित्सकों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियम के पालन की अपील की है। उन्होंने इस बारे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है

Post Top Ad