लखनऊ(मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में 60 साल से ऊपर के एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के चिन्हित बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण आज दिनांक 18 मार्च 2021 को भी समस्त जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ प्राइवेटअस्पतालों में किया गया। साथ ही पूर्व मे प्रथम खुराक से आच्छादित फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय खुराक भी दी गई। आज रात 9 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 353608 लाभार्थियो का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इस रिपोर्ट में वृद्धि की संभावना जताई गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियों की द्वितीय खुराक दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को उसी टीकाकरण स्थल पर दी जाएगी। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी जानकारी और समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।