सी आई आईं के Yi कानपुर चैप्टर ने अपने प्रोजेक्ट मासूम के तहत यौन शोषण के बारे में बच्चों को बताया
लखनऊ (मानवी मीडिय)सी आई आईं के यंग इंडियन (Yi ) कानपूर चैप्टर द्वारा प्रोजेक्ट मासूम पर काकादेव स्थित स्पीक वेल इंस्टिट्यूट में प्रथम कार्यशाला का आयोजन किया गया | प्रोजेक्ट मासूम के द्वारा छोटे बच्चो को यौन शोषण सम्बन्धी कुरीतियों के विषय में जागृत किया गया | इस कार्यशाला में विभिन्न प्रकार से जैसे की चित्रों, वीडियो आदि के माध्यम से दर्शाया जाता है | पिछले कुछ वर्षों में भारत में बच्चो के यौन शोषण सम्बन्धी मामले तेज़ी से बढे है | जिसके कारन बच्चो के मानसिक तथा सामजिक विकास पर भी कु-प्रभाव पड़ता है | इस सामाजिक बुराई को देखते हुए बच्चो को विभिन्न प्रकार से जागरूक करने हेतु यंग इंडियंस प्रोजेक्ट मासूम का आयोजन करता है जिसके माध्यम से उनको अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श का फर्क बताया जा सके एवं यौन शोषण से बचाया जा सके |
इस कार्य शाला में कोरोना महामारी के बचाव के तरकीब जैसे की मास्क पेहेनना, सामाजिक दूरी एवं सांइटिज़ेर के प्रयोग के बारे में भी बच्चो को जागरूक किया गया |
इस कार्यशाला के माध्यम से ३० बच्चो को बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा ऐसी परिस्थिति में खुद को कैसे बचाया जाये इसके बारे में भी बताया गया |
यंग इंडियंस की टीम के तरफ से कशिश अग्रवाल, तान्या विज तथा Yi चैप्टर के चेयर कन्नन अग्रवाल उपस्थित थे और साथ ही साथ अर्थ फाउंडेशन से राज छछत्रिय ट्रेनर के रूप में मौजूद थे |