पाक सेना ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में भारतीय जवान शहीद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 1, 2021

पाक सेना ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में भारतीय जवान शहीद


श्रीनगर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी मात्रा में गोलीबारी की। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान की पहचान नायब सूबेदार रविंदर के तौर पर हुई है। हालांकि उपचार के दौरान रविंदर ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 और शाम 5.30 बजे रजोरी जिले के नोशेरा सेक्टर में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक अधिकारी ने कहा कि नायब सूबेदार रविंदर एक बहादुर, बेहद प्रेरित और एक ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। J-K: नौशेरा सेक्टर में PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया  मुंहतोड़ जवाब -  पुलवामा में आतंकी गिरफ्तार

उधर, पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर जिले के अवंतीपोरा से लश्कर के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से आपत्तिजनक समाग्री और विस्फोट बरामद किये गए। इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।एक और आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़

रियासी जिले में जम्मू पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्तौल तथा गोला बारूद के साथ गिरफ्तार करके एक और आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि विश्वस्त सूचना के आधार पर रियासी के माहौर थाना की एक पुलिस टीम ने माहौर तहसील के देवाल के निवासी माेहम्मद युसुफ (20) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ पर उसने खुलासा किया कि उसने माहौर अनुमंडल के निचले अंग्राला गांव स्थित एक ठिकाने पर कुछ हथियार और गोला बारूद छुपाये थे।J&K: पाकिस्तान ने नौशेरा में तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में सूबेदार सुखदेव  सिंह शहीदसिंह ने बताया कि इसके बाद प्रदेश की पुलिस और सेना ने इलाके में संयुक्त तलाश अभियान चलाकर एक ठिकाने से पांच ग्रैनेड, 9 एमएम की पिस्तौल और अन्य गोला बारूद बरामद किये। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। सिंह ने कहा कि इस आतंकी माड्यूल का संबंध इससे पहले जम्मू में दो ग्रैनेड के साथ गिरफ्तार आतंकी माड्यूल से भी है। इस माड्यूल के पकड़े जाने के बाद पिछले दो सप्ताह के दौरान लश्कर- ए- तैयबा/टीआरएफ से जुड़े पांच आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया जा चुका है।

Post Top Ad