लखनऊ (मानवी मीडिया): आज दिनाक 16.1.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 61 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से सभी 61 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 13 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 48 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.61768
होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -60857
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -911
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 829
मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 54 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145
आज कुल 165 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6811 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 11,कैंट12,चौक 10, विकास नगर 11, इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।