जम्मू (मानवी मीडिया): पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है। साजिश में घुसपैठ की सुरंग पकड़ी गई है। यह सुरंग अंतराष्ट्रीय सीमा के पास मिली है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पाक क्षेत्र से शुरू हुई टनल 100 मीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर तक खुदी हुई है। बीएसएफ को शक है कि इस टनल का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भारत में भेजने के लिए करता था। बीएसएफ अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सुरंग कितनी लंबी है और क्या इससे घुसपैठ हुई है। दरअसल सांबा हो या कठुआ यहां लंबी घास पाई जाती है। इसका इस्तेमाल आतंकी छुपने के लिए और सुरंग बनाने के लिए करते हैं। बीएसएफ सांबा में विशेष मशीनों की सहायता से इन घासों को कटवा रही है। बता दें कि जमीन पर कंटीली तारों की बाड़ेबंदी की वजह से आतंकियों की घुसपैठ लगभग नामुमकिन हो गई है, इसलिए आतंकी अब सुरंग का सहारा ले रहे हैं।
इससे पहले भी पिछले साल एक विशेष टीम को सुरंग मिली थी। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी है। सुरंग के मुहाने को सैंडबैग द्वारा बंद किया गया था।