वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी : एक्सेप्ट करें, नहीं तो अपना अकाउंट डिलीट कर दें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी : एक्सेप्ट करें, नहीं तो अपना अकाउंट डिलीट कर दें

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : वॉट्सऐप ने अपनी यूजर पॉलिसी को अपडेट किया है। इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी भारत में यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए कह रही है। अगर, आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपके ऐप में भी ये नोटिफिकेशन आया होगा या फिर जल्द ही आने वाला होगा। कोई भी यूजर जो इस पॉलिसी को अपडेट नहीं करेगा वो अपने वॉट्सऐप अकाउंट के सारे एक्सेस खो देगा। बता दें कि पिछले महीने भी ये खबर सामने आई थी कि नए साल में  वॉट्सऐप अपनी यूजर पॉलिसी में बदलाव करने वाला है।  

वॉट्सऐप यूजर्स को अगर इस प्लेटफार्म का यूज करते रहना है तो उन्हें 8 फरवरी 2021 तक कंपनी की अपडेटेड टर्म्स और पॉलिसी को मानना होगा। जो लोग वॉट्सऐप के नए अपडेट को स्वीकार नहीं करेंगे उनका अकाउंट कंपनी डिलीट कर देगी।
बता दें यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा। हालांकि, अभी आपको अपडेट में 'नॉट नाउ' का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है। यानी अगर आपन नई पॉलिसी को कुछ समय के लिए एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो भी आपका अकाउंट चलता रहेगा। लेकिन इसके बाद आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।इस नोटिफिकेशन में व्हाट्सऐप ने कई अपडेटस की जानकारी दी है कंपनी ने बताया है कि वह कैसे अपने यूजर्स के डेटा को प्रोसेस करती है। बिज़नेस कैसे अपनी वॉट्सऐप चैट को स्टोर और मैनेज कर सकते हैं। 

वॉट्सऐप की अपडेटेड पॉलिसी में आपके द्वारा कंपनी को दिए जा रहे लाइसेंस में कुछ बातें लिखी गईं हैं। इसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं।  

Post Top Ad