कोलकाता (मानवी मीडिया)-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। शुभेंदु हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
नंदीग्राम में आयोजित रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ूंगी।' इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते बंगाल को बिकने नहीं दूंगी। रैली में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि मैं किसी से ज्ञान नही लूंगी नंदीग्राम आंदोलन किसने किया? कोई कोई थोड़ा इधर उधर करने की कोशिश कर रहे है, चिंता का विषय नही है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी वाशिंग मशीन है, बीजेपी काले को सफेद करने का वॉशिंग पाउडर है। मुख्यमंत्री ने कहा, ''अखबारों को, मीडिया को डराकर अपने हिसाब से सर्वे बनाए जा रहा हैं, मुझे सब पता है, सारे वीडियो और व्हाट्सएप पर विश्वास मत करना, यह सब फेक है। बीजेपी झूठी खबरों को फैलाने का काम कर रही है। यह सफेद को काला करने वाले लोग हैं।
उधर, कोलकाता में सोमवार को भाजपा के रोड शो पर पथराव हुआ। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। इस दौरान TMC की महिला विंग ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बीते 10 दिसंबर को तृणमूल (TMC) समर्थकों ने पथराव किया था। इसमें पार्टी के कुछ नेता घायल हो गए थे।