डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम जो बाइडेन के शपथ समारोह से पहले वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 12, 2021

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम जो बाइडेन के शपथ समारोह से पहले वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू

वाशिंगटन (मानवी मीडिया): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू कर दी है। उन्होंने ये कदम ऐसे समय में उठाया है, जब कुछ ही दिनों में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है। वॉशिंगटन डीसी में अब 11 जनवरी से 24 जनवरी तक इमरजेंसी का माहौल रहेगा, सख्ती और सुरक्षा को बढ़ा दिया जाएगा। इमरजेंसी घोषित किए जाने से कुछ दिन पहले ही अमेरिका की कैपिटल हिल में हिंसा हुई थी। जिसके बाद से ट्रंप विपक्षी पार्टी के साथ-साथ अपनी खुद की पार्टी के कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं। इस हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

स्पूतनिक के अनुसार, एफबीआई ने चेतावनी दी थी कि हथियारों के साथ प्रदर्शन किए जाने की योजना अमेरिका के सभी 50 राज्यों में बनाई जा रही है, जिसमें कैपिटल हिल बिल्डिंग भी शामिल है। ये हिंसा जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ दिन पहले करने की योजना है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक रिलीज में कहा गया है, ‘होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इमरजेंसी से जुड़े प्रावधानों को लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि संघीय और स्थानीय एजेंसी शपथ ग्रहण समारोह से पहले और भी बेहतरी से तैयारी कर सकें। साथ ही 11 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक एफबीआई की खुफिया और धमकी से जुड़ी जानकारी पर ध्यान देने को कहा गया है।’ आपको बता दें कि 6 जनवरी को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका की कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की थी। इन लोगों की पुलिस के साथ झड़प हुई, इन्होंने वहां की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया, शपथ ग्रहण वाले स्टेज पर चढ़ गए, इमारत के बाहर लगे बैरियर्स को हटाया और दीवारों से चढ़कर बिल्डिंग में प्रवेश करने तक की कोशिश की। ऐसा कहा जा रहा है कि ये हिंसा राष्ट्रपति ट्रंप के भड़काऊ भाषणों की वजह से हुई थी। हिंसा के बाद बेशक ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति बरतने को कहा लेकिन साथ ही ये बात भी दोहराई की चुनावों में धांधली हुई है। 


Post Top Ad