चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान, बर्ड फ्लू ने कई राज्यों में मचाई दहशत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 5, 2021

चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान, बर्ड फ्लू ने कई राज्यों में मचाई दहशत


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- चिकन के शाैकीनों के लिए बुरी खबर है। चिकन खाने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि बर्ड फ्लू ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। इसके बाद अलग-अलग राज्य सरकारों ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकारों ने जहां अलर्ट जारी किया वहीं केरल ने तो इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। आंकड़ों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 142 मौतें इंदौर में हुई हैं। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों लेकिन फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। 

राजस्थान में तो धारा-144 लागू करनी पड़ी है। हरियाणा का पोल्ट्री हब कहे जाने वाले अंबाला और पंचकूला में एक लाख मुर्गियों की मौत हो गई। फिलहाल सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी सामने आई है, जिसके चलते प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने कहा कि एच5एन8 वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए करीब 40,000 पक्षियों को मारना पड़ेगा। WHO के मुताबिक मनुष्यों में H5NI वायरस का संक्रमण काफी खतरनाक होता है और इससे कई गंभीर बीमारियां दे सकता है तथा मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है। अगर H5NI वायरस म्यूटेट हो जाए तो इससे इंसानों से इंसानों में आसानी से ट्रांसमिशन हो सकता है। इंसानों में इसके लक्षण बेहद सामान्य होते हैं जैसे सर्दी, जुकाम, सांस में तकलीफ और बार-बार उल्टी आना। इसके अलावा मांसपेशियों में ऐठन, डायरिया और सीने में दर्द भी हो सकता है। हालांकि पंजाब में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Post Top Ad