सैफअली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, बीजेपी नेताओं ने की बैन लगाने की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 17, 2021

सैफअली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, बीजेपी नेताओं ने की बैन लगाने की मांग


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा है। कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, इसके बाद से ही इस पर हंगामा मचा हुआ है। कई राजनेताओं ने भी इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसे में यह सीरीज को  से ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड होने लगी है। सीरीज के एक सीन में थिएटर करते हुए मोहम्मद जीशान आयूब को भगवान शिव की भूमिका में दिखाया गया है। जिसमें उनके संवादों के कारण यूजर्स का कहना है कि सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का मजाक बनाया है। साथ ही राष्ट्र विरोध एजेंडे को बढ़ावा दिया 

 


अब बीजेपी सांसद मनोज कोटक खुलकर इसके खिलाफ आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि इस सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। जल्द ही इस सीरीज के मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।वहीं, बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज 'तांडव' है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज का हिस्सा है, जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा। एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगनी होगी। जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा। सीरीज में सबसे ज्यादा जीशान आयूब के एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है जहां पर वे भगवान शिव बनकर कुछ एक्टिंग कर रहे हैं। उस वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इन छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए, देश से आजादी नहीं चाहिए। अब एक बार के लिए मेकर्स जरूर कह रहे हैं कि ये सीरीज सत्य घटनाओं से प्रेरित नहीं है, लेकिन इस वायरल सीन को जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है।

Post Top Ad