देशभर में टीकाकरण का तीसरा पूर्वाभ्यास शुरू; चेन्नई पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन, बोले- कुछ ही दिनों में लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

देशभर में टीकाकरण का तीसरा पूर्वाभ्यास शुरू; चेन्नई पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन, बोले- कुछ ही दिनों में लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में टीकाकरण जल्द शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले सरकार देश भर में एक और पूर्वाभ्यास कर रही है। शुक्रवार को देश के सभी जिलों में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू हो चुका है। देश में चल रहे ड्राई रन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसका निरीक्षण करने के लिए तमिलनाडु पहुंच चुके हैं।वैक्सीनेशन से पहले कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा ड्राई रन आज.  

 यहां उन्होंने कहा कि दो जनवरी को हमने 125 जिलों में ड्राई रन चलाए। आज तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ से टीकाकरण अभियान में मदद की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने कम समय में टीके डेवलप किए हैं। अगले कुछ दिनों में हमें अपने देशवासियों को ये टीके देने में सक्षम होना चाहिए। यह हमारे हेल्थकेयर पेशेवर को दिया जाएगा, जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे।स्वास्थ्य मंत्री आज चेन्नई में तीन स्थानों पर इसका जायजा ले रह हैं। इसमें दो सरकारी अस्पताल तथा एक अपोलो अस्पताल का टीकाकरण केंद्र शामिल है। पिछली बार जब दो जनवरी को पूर्वाभ्यास हुआ था तो उन्होंने दिल्ली में दो जगहों का दौरा किया था। इसस पहले मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ बैठक में पूर्वाभ्यास की तैयारियों को सफल बनाने को कहा।बता दें कि देश में दो कोरोना टीकों को मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन शामिल है।

Post Top Ad