इस्लामाबाद (मानवी मीडिया)-26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह दावा पाक मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि लखवी की गिरफ्तारी आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में हुई है। 26/11 पाकिस्तान की अदालत ने लखवी की हिरासत निलंबित कर उसकी रिहाई का दिया आदेश |
पाकिस्तान के पंजाब आतंक निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि लखवी को लाहौर में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह डिस्पेंसरी के नाम पर मिले फंड का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करता था। उसे साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी करार दिया था। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की तरफ से ब्लैकलिस्ट किए जाने से बचने के लिए पाकिस्तान इस तरह की पैंतरेबाजियां करता रहता है। आतंक के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर इस्लामाबाद में रहकर आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करता रहा है। इससे पहले नवंबर में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मोस्ट वॉन्टेड की नई सूची में मुंबई हमले में शामिल 11 आतंकियों के नाम को दर्ज किया था। भारत के गुनाहगार Zakiur Rehman Lakhvi को UNSC से मिली यह छूट, पढ़ें क्या है मामला | बता दें कि भारत में सितंबर, 2019 में UAPA के तहत लखवी को आतंकी घोषित कर दिया गया था। UAPA में संशोधन से पहले सिर्फ संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी शख्स को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है।