लखनऊ मंडलायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाजनक बनाने हेतु - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

लखनऊ मंडलायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाजनक बनाने हेतु


लखनऊः (मानवी मीडिया )मण्डलायुक्त रंजन कुमार द्वारा आज आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम दसदोई विकासखंड काकोरी जनपद लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु पढ़ाई एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के0पी0 सिंह, निदेशक बी0एन0 सी0ई0टी0 प्रो0 आशुतोष द्विवेदी, डी0जी0 बी0एन0 सी0ई0टी0 प्रो0  रघुवीर कुमार, हिमालया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी एण्ड मैनेजमेन्ट से श्रीमती शमिता सिंह बाफिला, बी0डीओ0 काकोरी संजीव गुप्ता, ग्राम प्रधान सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आज काकोरी क्षेत्र के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है, कि हम लोग आज यहां एक साथ एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की जनहित की योजनाये चलाती है उन योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना हम लोगों का कार्य है। उन्होंने कहा कि 06 माह से 14 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को उनके पोषण व स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ाई लड़ने के लिये एक अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसलिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ा गया है आंगनबाड़ी केन्द्र सामुदायिक गतिविधियों का भी केन्द्र होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र जनपद व प्रदेश का विकास करना है तो सबसे जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं व नोनिहाल बच्चों के पोषण का ध्यान रखें क्योंकि कुपोषण सबसे बड़ा श्राप है।


उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की गतिविधियों को  आंगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ने के प्रयास का परिणाम सार्थक रहा है जिसके अच्छे परिणाम आ रहें है। उन्होंने कहा कि नौनिहाल के सर्वागीण विकास करने के लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने की पहल की गयी है। 

उन्होंने कहा कि मा0 राज्यपाल/मा0 कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविधालय लखनऊ एवं जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम चरण में लखनऊ के 40 आगंनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आगंनबाड़ी केन्द्र दसदोई विकास खण्ड काकोरी में 5 आगंनबाड़ी केन्द्रों दसदोई, मौरा, चिलौली, सैदपुर, खुशहालगंज को आवश्यक पढ़ाई एवं खेलकूद से सम्बन्धित सामग्री वितरित की गयी जिसमें प्रत्येक आगंनबाड़ी केन्द्र को 02 ट्राई साइकिल, 03 झूले वाले घोड़े, 05 नम्बर्स, 05 ABCD, 05 फल, 05 एनिमल्स, 05 ब्लाक्स, 05 पजेल्स, 05 बाल, 05 क्ले (गोलिया बनाने के लिये), 05 रिग्स, 05 रस्सी, 10 प्ले बुक, 05 एजुकेशनल मैप, 08 क्लिप, 02 मार्कर, 02 डस्टर, 01 वजन मशीन (0- 6 वर्ष), 01 फस्ट एड बाक्स, 01 हाइट गेज, 05 स्टोरी बुक्स(पंचतंत्र एवं पिक्टोरियल) 05 हैण्डवास, 24 बर्तन (थाली, कटोरी, ग्लास, चम्मच), 02 वाइट बोर्ड वितरित किये गये।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा ग्राम दसदोई की दो गर्भवती महिलाओं दुलारी व सुभाषिनी को पोषण किट (ड्राई फ्रूट, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां) तथा एक 07 माह के बच्चे रौनक को अन्न प्रासन भी कराया गया एवं आगंनबाड़ी केन्द्र के 35 बच्चों को गिफ्ट भी वितरित किये गयें। 

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय दसदोई का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मिशन पे्ररणा के अन्तर्गत चलने वाली योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा की तथा सराहना की।

Post Top Ad