पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी संगठनों की फंडिंग को अमेरिका ने किया ब्लॉक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 1, 2021

पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी संगठनों की फंडिंग को अमेरिका ने किया ब्लॉक


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): साल 2019 में विदेशी आतंकी संगठनों की नकेल कसने के क्रम में अमेरिका ने अनेकों आतंकी संगठनों के करीब 63 मिलियन डॉलर यानि करीब 460 करोड़ रुपये के फंड को ब्लॉक कर दिया था। इन आतंकी संगठनों में कई पाकिस्तानी मूल के थे। अमेरिकी वित्त मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट से यह बात सामने आई। अमेरिकी कोषागार विभाग ने इन प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के फंड को ब्लाक कर दिया। कोषागार विभाग ने गुरुवार को अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अमेरिकी कार्रवाई में लश्कर के तीन लाख 42 हजार डॉलर के फंड पर रोक लग गई। इसी तरह जैश के 1,725 डॉलर और हरकत के 45 हजार 798 डॉलर जब्त किए गए। जबकि हिजबुल के चार हजार 321 डॉलर का फंड ब्लाक हुआ। कश्मीर में सक्रिय इन आतंकी संगठनों के अलावा अमेरिका ने कुछ अन्य पाकिस्तानी संगठनों पर भी सख्ती की।- लश्कर-जैश सहित कई आतंकी संगठनों पर  अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, 6.3 करोड़ डॉलर का ...कोषागार विभाग ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के फंड को भी ब्लाक किया। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने वर्ष 2019 में करीब 70 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के छह करोड़ 30 लाख डॉलर के फंड को जब्त करने की कार्रवाई की। इन आतंकी संगठनों में अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क भी शामिल हैं। अमेरिका ने अलकायदा को सबसे ज्यादा आर्थिक चोट पहुंचाई है। उसके करीब 40 लाख डॉलर के फंड को जब्त किया है।

Post Top Ad