लखनऊ के गोमती नगर से शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

लखनऊ के गोमती नगर से शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने बजाज फाइनेन्स के माध्यम से लोन प्राप्त कर ऑनलाइन मोबाइल आदि वस्तुओं की खरीद करने वाले शातिर साइबर अपराधी को आज गोमतीनगर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों के खुलासे के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) राम कुमार के आदेशानुसार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) त्रिवेणी सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम की टीम ने शातिर साइबर अपराधी आजमगढ़ के अतरौलिया इलाके के फकरडीहा निवासी शिवम् यादव को गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लैपटाप और पांच मोबाइल, चार सिम और जियो फाई डिवाइस बरामद की। 
उन्होंने  बताया कि 17 सितम्बर को गोमतीनगर निवासी घनश्याम टण्डन की तहरीर के आधार गोमतीनगर थाना पर अपने एयरटेल नम्बर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोर्ट कराकर बजाज फाइनेन्स से 70 हजार का लोन लेकर मोबाइल आदि की खरीदारी कर लेने से सम्बन्धित अपराध की सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था।  उन्होंने बताया गिरफ्तार साइबर अपराधी शिवम यादव ने बताया कि वह बजाज फाइनेन्स कम्पनी के प्ले स्टोर एप्प बजाज फिनसर एप्प में रैण्डम मोबाइल नम्बर डालता था। जिस नम्बर पर ओटीपी चली जाती थी उससे यह जानकारी हो जाती थी यह नम्बर बजाज फाइनेन्स के कस्टमर का नम्बर है। उसके बाद वह उस नम्बर पर फोन करके गूगल लिंक देता था जिसके माध्यम से वह सिम धारक यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त करता था। उस नम्बर को पोर्ट कराकर फर्जी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर लेता था।
प्रवक्ता ने बताया कि उसके वह उस कस्टमर के नाम से बजाज फाइनेन्स से लोन लेकर ऑनलाइन मोबाइल आदि की खरीदारी कर प्राप्त कर लेता था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।

Post Top Ad