लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी जा रही है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 251070 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह नवम्बर 2020 तक 11774 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी गयी है।कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में 84812 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी गयी है। वर्ष 2018-19 के अवशेष 35820 एवं वर्ष 2019-20 हेतु निर्धारित लक्ष्य 96953 मिलाकर कुल 132753 वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष 83036 वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी जा चुकी है। योजनान्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना हेतु 75 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में रसायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग के कारण मृदा में जीवांश कार्बन में निरन्तर हो रही कमी के प्रति अत्यंत गंभीर है। इसके दृष्टिगत मृदा में जीवांश एवं कार्बन की वृद्धि किये जाने हेतु निरंतर वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करायी जा रही है। जिससे आमजनमानस को गुणवत्तापूर्ण एवं पोषणयुक्त खाद्यान्न प्राप्त हो सके।