यूपी पंचायत में चुनाव बैलेट पेपर लाने वाले कर्मचारियों को मिलेगी यह सुविधा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

यूपी पंचायत में चुनाव बैलेट पेपर लाने वाले कर्मचारियों को मिलेगी यह सुविधा

लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सियासी हलचल के साथ प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है। मुरादाबाद के लिए दिल्ली से मतपत्र लेने जाने वाले कर्मचारी पूरी तरह फिट है या नहीं, इसको लेकर प्रशासन कोरोना टेस्ट करवा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही सभी की रवानगी होगी। कर्मचारियों को लेकर जाने वाली बस स्टाफ और ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर के भी टेस्ट होंगे। 

पंचायत चुनाव संभवत: मार्च में होने के संकेत मिले हैं इसके चलते प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत, क्षेत्रपंचायत, प्रधान जिला पंचायत के चुनाव चरणबद्ध तरीके से एक साथ होने वाले हैं। चुनाव मतपत्रों से होते हैं ऐसे में हर चुनाव से पहले मतपत्र लेने के लिए हर जिले की टीम को दिल्ली जाकर मतपत्र लेने होते हैं। मुरादाबाद जिले में होने वाले चुनाव को लेकर 37 कर्मचारियों की डयूटी दिल्ली से मतपत्र लाने में लगाई गई। चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी आरएस सिंह के नेतृत्व में टीम 61 लाख मतपत्र लेने के लिए कल रवाना होगी। मंगलवार को दिल्ली जाने वाले सारे स्टाफ का कोविड टेस्ट हुआ। रिपोर्ट दुरूस्त आने वाले कर्मचारियों को ही भेजा जाएगा। अगर किसी की रिपोर्ट आती है तो उसके स्थान पर रिजर्व कर्मचारी को भेजा जाएगा।

ड्यूटी को लेकर हर विभाग से कर्मचारियों की मांगी गई सूची
पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की डयूटी को लेकर काम शुरू हो गया है। प्रशासन ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर उनसे विभाग के कर्मचारियों की सूची मांगी है। कर्मचारियों के नाम के साथ उनके फोटो भेजने को कहा गया है। मार्च में चुनाव होने की वजह अभी से हर विभाग से आने वाली सूची की डाटा र्फींडग का काम शुरू हो गया है, जिससे चुनाव की तारीख घोषित होते ही ट्र्रेंनग और दूसरे काम की भी शुरू कराए जा सके ।

पंचायत चुनाव में इस बार चार पदों के चुनाव एक साथ होने हैं,इस चुनाव में चरणबद्ध मतदान में करीब पंद्रह हजार कर्मचारियों की डयूटी लगेगी। इसको लेकर प्रशासन ने इस बार सभी विभागों से कर्मचारियों के नाम और फोटो मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। बैंक,बिजली जैसी जरूरी सेवाओं के कर्मचारियों की भी फिलहाल सूची व फोटो मंगवाए गए हैं। पिछले चुनाव में बैंक और बिजली विभाग के कर्मचारियों की लगी डयूटी को बाद में काट दिया गया था। इस बार अभी सभी विभाग से डयूटी को सूची मंगवाई जा रही है। आगे तय होगा कि किनको चुनाव डयूटी में लगाया जाएगा और किनको नहीं लेकिन कर्मचारियों के नाम व फोटो मांगे जाने से अभी से कर्मचारी कतराते नजरआने लगे हैं।     

छजलैट-मूंढापांडे की आपत्तियों के निस्तारण पर कसरत शुरू
मुरादाबाद  के परिसीमन को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण की शुरूआत मंगलवार से हुई। पहले दिन छजलैट और मूंढापांडे ब्लाक की आपत्तियों का अवलोकन किया गया। सीडीओ की ओर से कॉल की बैठक मंगलवार को स्थगित हो गई। अब बैठक गुरूवार को होगी। इसी दिन से दस जनवरी तक आपत्तियों के निस्तारण होंगे।  पंचायत चुनाव को लेकर वार्डों के परिसीमन को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण को लेकर काम शुरू हो गया। मंगलवार को सीडीओ आनंद वर्धन ने बैठक बुलाई लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया। अब बैठक सात को होगी। डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सात को सीडीओ बैठक लेंगे, जिसके बाद मुरादाबाद- छजलैट की आपत्तियों का निस्तारण सात को,भगतपुर-मूंढापांडे का 8 को,डिलारी-ठाकुरद्वारा की आपत्तियां का निस्तारण 9 को और 10 जनवरी को  बिलारी- कुंदरकी की आपत्तियों को का निस्तारण करेंगे। 

Post Top Ad