गाजियाबाद (मानवी मीडिया)-किसान आंदोलन के दाैरान दिल्ली सीमा के गाजीपुर बार्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। उक्त किसान कश्मीर सिंह ने धरनास्थल पर बने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या की। किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सूइसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है
नोट में लिखा है कि उनकी शहादत बेकार ना जाए। कश्मीर सिंह ने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली यूपी की सीमा पर ही किया जाए। मृतक किसान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर का रहने वाला था। किसान यूनियन ने कहा कि उनका परिवार, बेटा और पोता यहीं आंदोलन में लगातार सेवा कर रहे हैं। सुसाइड नोट अब पुलिस के कब्जे में है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। ये सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं, ताकि कोई हल निकल सके। गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है।