तांडव वेबसीरीज के डायरेक्टर ने मांगी माफी, बोले-किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था विचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 18, 2021

तांडव वेबसीरीज के डायरेक्टर ने मांगी माफी, बोले-किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था विचार


मुंबई (मानवी मीडिया)- हिन्दू देवी-देवताओं के कथित अपमान के आरोपों से घिरी वेबसीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है। जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बिना किसी शर्त के माफी मांगी है।

अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को मीटिंग के दौरान पता चला कि वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कॉन्टेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं।


इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है, 'वेबसीरीज की कास्‍ट और क्रू का किसी भी व्‍यक्ति, जाति, समुदाय, संस्‍थान, धर्म या धार्मिक विचार का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। 'तांडव' की स्‍टार कास्‍ट और क्रू ने लोगों की ओर से इस बारे में जताई गई चिंताओं का संज्ञान लिया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।' उल्लेखनीय है कि सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में रविवार देर रात को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विवाद के बीच तांडव के अभिनेता सैफ अली खान की मुंबई स्थित ऑफिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज की गई है।

Post Top Ad