लॉकडाउन के दौरान रद्द ट्रेनों के रिफंड टिकट बुकिंग के टाइम के 9 माह बाद तक मिल सकेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

लॉकडाउन के दौरान रद्द ट्रेनों के रिफंड टिकट बुकिंग के टाइम के 9 माह बाद तक मिल सकेंगे


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- रेलवे के काउंटरों से लॉकडाउन के दौरान यात्रा के लिए बुक कराए गए टिकट रद्द कराने और रिफंड पाने के लिए समय सीमा बढ़ाकर यात्रा की तारीख से नौ महीने कर दी गई है। रेलवे ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने नियमित ट्रेनों के टिकट बुक कराए थे, लेकिन ट्रेन रद्द कर दी गई उनके रिफंड नौ महीने तक लिए जा सकेंगे।

 इनकी यात्रा की तारीख 21 मार्च से 31 जुलाई 2020 के बीच होनी चाहिये। पहले रेलवे ने इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर छह महीने की थी। जिन यात्रियों ने 139 पर फोन करके या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से काउंटर टिकट रद्द कराये हैं वे भी यात्रा की तारीख से नौ महीने तक टिकट सरेंडर करा सकते हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि छह महीने के पहले दिये गये समय के बाद भी जोनल क्लेम कार्यालयों में टिकट जमा कराये हैं उन्हें भी पूरा रिफंड दिया जाएगा।

Post Top Ad