81 साल की महिला को, मिला 36 साल का ' रोमांस पार्टनर'- देखें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

81 साल की महिला को, मिला 36 साल का ' रोमांस पार्टनर'- देखें


लंदन (मानवी मीडिया): ब्रिटेन से प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाली 81 साल की आइरिस जोन्स ने कुछ समय पहले फेसबुक पर 36 साल के मोहम्मद अहमद इब्राहिम से बातें करनी शुरू की थीं और उम्र के बीच 45 सालों का फासला होने के बावजूद दोनों आज शादी रचा चुके हैं। मिस्र में रहने वाले मोहम्मद फिलहाल वीजा की परेशानियों के चलते जोन्स से दूर हैं। 36 साल के युवक ने 81 साल की महिला से रचाई शादी, ट्रोलर्स ने लगाई 

खबर के मुताबिक मोहम्मद स्पाउस वीजा लेने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी ये नहीं मिल पाया है। इसी के चलते वे इंग्लैंड के सोमरसेट में रह रही जोन्स से मिलने नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया के सहारे लगातार जोन्स को लेकर अपना प्यार का इजहार करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर आइरिस के लिए पोस्ट लिखा था- 'मेरी जिंदगी के अंत तक, मेरा प्यार तुम्हारे लिए रहेगा। मेरी क्वीन आइरिस।'  आइरिस जोन्स और मोहम्मद अहमद


वहीं आइरिस ने मेट्रो वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि 'मैं अहमद को काफी मिस कर रही हूं। मैं तीन बार मिस्र जा चुकी हूं और तीनों बाद मुझे बिना अहमद के वापस आना पड़ा। मैं मिस्र बार-बार नहीं जा सकती। वो देश मुझे सूट नहीं करता है। वहां काफी गर्मी और धूल है। वहां काफी ट्रैफिक है और मुझे वहां का खाना भी पसंद नहीं है।' आइरिस जोन्स और मोहम्मद अहमद वहीं महिला के बेटों को इस रिश्ते से काफी परेशानी थी। हालांकि आइरिस का कहना है कि अब चीजें सामान्य हो चुकी हैं। आरिस के दो बेटे हैं और इन दोनों बेटों की उम्र 50 साल पार है। आइरिस ने कहा कि मेरे बेटे अब समझ चुके हैं कि इस रिश्ते में ईमानदारी है और हम एक दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों मिस्र में शादी भी रचा चुके हैं लेकिन पारंपरिक तरीके से शादी करने के बजाय इन लोगों ने सिर्फ पेपर्स साइन किए और केएफसी में जाकर सेलेब्रेट किया। आइरिस ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता था कि मेरी उम्र में ऐसा होगा कि मैं अपने से आधे उम्र के शख्स से प्यार करने लगूंगीं। इस मामले में उम्र की कोई प्रासंगिकता नहीं है।आइरिस जोन्स और मोहम्मद अहमद उन्होंने आगे बताया कि मेरा चालीस साल पहले तलाक हुआ था और मैं बेहद खुश हूं कि मुझे इस उम्र में भी एक रोमांटिक पार्टनर मिल पाया है। बता दें कि आइरिस को सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है। कई लोग ऐसे भी हैं जो इस कपल को ट्रोल कर रहे हैं और ऐसा मान रहे हैं कि यूके का वीजा हासिल करने के लिए ही मोहम्मद 45 साल बड़ी महिला को डेट कर रहा है। हालांकि दोनों को ही इस बात का फर्क नहीं पड़ता है।

Post Top Ad