एनआईए ने जम्मू-कमीर और पंजाब में 6 ठिकानों पर की रेड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

एनआईए ने जम्मू-कमीर और पंजाब में 6 ठिकानों पर की रेड


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब और जम्मू-कश्मीर के छह स्थानों पर छापे मारे। ये छापे मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में मारे गए हैं। जांच से जुड़े एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, एजेंसी की विभिन्न टीमें पंजाब और जम्मू-कश्मीर के छह स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारी ने कहा कि छापे गुरुवार सुबह कई स्थानों पर शुरू हुए। हालांकि, अधिकारी ने उन स्थानों के विवरण और उन लोगों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, छापे उन हथियारों और नशीले पदार्थों के मामले के संबंध में चल रहे हैं,


जिन्हें आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने 2020 में दर्ज किया था। छापेमारी के विस्तृत विवरण का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक इस रेड की प्लानिंग काफी समय से चल रही थी और साक्ष्य इकट्ठे होते ही एनआईए की टीमों ने रेड शुरू कर दी। रेड के दाैरान किसी भी आरोपी का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

Post Top Ad