नई दिल्ली
(मानवी मीडिया)- सर्वोच्च न्यायालय ने आज आंगनवाड़ी केंद्रों को फिर
से खोलने को लेकर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश देते हुए 31
जनवरी तक आंगनवाड़ी सेवाओं को खोलने का निर्णय लेने को कहा है। इस मामले
में दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के चलते 14
लाख आंगनवाड़ियों के बंद होने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि बच्चों और
माताओं को पौष्टिक भोजन नहीं मिलने में परेशानी हो रही है। दरअसल कोरोना के
कारण कई माह से आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं।
केंद्र बंद होने से गरीब गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा
बच्चों को अधर में छोड़ दिया गया। पाैष्टिक भोजन न मिलने से बच्चों में
महामारी के प्रभावों खासकर कुपोषण, अनीमिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता
है। इसलिए याचिकाकर्ता ने आंगनवाड़ियों को खोलने की बात उठाई थी।
Post Top Ad
Wednesday, January 13, 2021
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने पर फैसला लें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने पर फैसला लें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.