रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, 3 फाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द- 6 ने खुद किया सरेंडर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

रिजर्व बैंक की बड़ी कार्रवाई, 3 फाइनेंस कंपनियों का लाइसेंस रद्द- 6 ने खुद किया सरेंडर


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने तीन नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। वहीं 6 अन्य NBFC ने आरबीआई के सामने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। बता दें इससे पहले भी आरबीआई कई NBFC का लाइसेंस बिजनेस नहीं करने की वजह से रद्द कर चुकी है। इसके साथ ही कुछ NBFC ने व्यवसाय न होने की वजह से अपना लाइसेंस सरेंडर किया था। 

 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) देश के बैंक और बाजार से पैसा उधार लेकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को कर्ज उपलब्ध कराती है। वहीं NBFC की ब्याज दर बैंक की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन NBFC से कर्ज लेने के लिए लोगों को ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती। Bank credit grows 5.52% in fortnight ended Aug 14: RBI data -  कौन सी NBFC का हुआ लाइसेंस रद्द-


RBI ने 3 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) का लाइसेंस रद्द कर दिया। इस मामले में RBI की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इन एनबीएफसी का लाइसेंस आरबीआई एक्ट-1934 की धारा 45-I के सेक्शन-ए के नियमों के अनुसार काम नहीं करने पर रद्द किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश की  अभिनव हायर परचेज, गुरुग्राम की जुपिटर मैनेजमेंट सर्विसेजऔर असम की NE लीजिंग एंड फाइनेंस शामिल है। एनबीएफसी ने खुद अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। जिसमें नोएडा की रघुकुल ट्रेडिंग, वाराणसी की  दिव्या टाई अप, नई दिल्ली की  गिरनर इन्वेस्टमेंट, अंधेरी (मुंबई)  चॉइस इंटरनेशनल, जयपुर की दिव्या दिव्यानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड क्रेडिट और गुवहाटी की जेके बिल्डर्स एंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने अपना लाइसेंस आरबीआई के सामने सरेंडर कर दिया है।

Post Top Ad