संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 5, 2021

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- कोविड 19 के प्रोटाेकॉल के पूरे पालन के साथ संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सूत्रों ने सीसीपीए की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा, राज्यसभा और लोकसभा यानि दोनों सदन 4-4 घंटे चलेंगे। एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 15 फरवरी को समाप्त होगा। दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।

केंद्र ने पिछले महीने संसद के शीतकालीन सत्र को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के लोकसभा नेता को लिखे पत्र में कहा था कि सभी राजनीतिक दल कोविड के प्रसार से बचने के लिए सत्र को रोकने के पक्ष में है। कोरोना महामारी के चलते इस बार संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले की जाने वाली बजट पूर्व चर्चा में उद्योग जगत के अलग-अलग सेक्टर्स से बातचीत की है। वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 को लेकर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एनर्जी और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा पूरा कर लिया है। वित्‍त मंत्री ने अपनी बजट पूर्व चर्चा को पिछले महीने 14 दिसंबर से शुरू किया था।संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। बता दें कि शीत सत्र नहीं बुलाए जाने के चलते विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की थी। विपक्ष का कहना था कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा से सरकार बच रही है।

Post Top Ad