श्रीनगर: एयरपोर्ट पर 233 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान बर्फ से टकराया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

श्रीनगर: एयरपोर्ट पर 233 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान बर्फ से टकराया


श्रीनगर (मानवी मीडिया) : श्रीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि जब इंडिगो का विमान रनवे पर बर्फ से टकरा गए। इस विमान में 233 यात्री सवार थे जो दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उन्हें विमान से तुरंत उतार लिया गया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर इंडिगो का विमान संख्या नंबर 6ई 2550 जोकि 233 यात्रियों को लेकर श्रीनगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रनवे पर उड़ान भरने हुए विमान का इंजन रनवे के अंतिम छोर में जमी बर्फ से टकरा गया। पायलट ने सूझबूझ का इस्तेमाल करके विमान को रोक लिया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात फायर और इमरजेंसी सर्विसेस के कर्मचारी टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट सुरक्षा के कर्मचारी भी मौके पर आए।झटका लगने से डरे विमान, कोई घायल नहीं हुआ


इस तरह से विमान में झटका लगने के कारण यात्री डर गए थे। तुंरत उन्हें बाहर निकाला गया। बताया गया कि इस हादसे से नार्मल नुकसान हुआ है। विमान के इंजन को देखा जा रहा है। काफी देर तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लेकिन इसमें किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि रनवे पर उड़ान भरते हुए विमान का इंजन बर्फ से टकराया है। इस दुर्घटना पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

Post Top Ad