नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि भारत बायोटक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की आपूर्ति देश के सिर्फ 12 राज्यों में की गई है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड की आपूर्ति देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की गई है। मंत्रालय ने आज शाम आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज पूरे देश में 1,91,181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वहीं वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 16,755 थी। वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानीटरिंग की। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी
देश के सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। देश में कुल 3,351 टीकाकरण केंद्र हैं। टीकाकरण की इस पूरी प्रक्रिया में 16,755 कर्मी शामिल रहे। अब तक किसी भी जगह से किसी भी व्यक्ति के टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर नहीं मिली है। कोरोना वैक्सीनेशन की अफवाहों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे दुख है कि कुछ वक्र दृष्टा लोग इसे भी वक्र दृष्टि से देख रहे हैं। मैं इन सब से प्रार्थना करता हूं कि पूरे देश को विश्वास दिलाने की जरूरत है। पूरे देश को वैक्सीन के अभियान से जोड़ने की जरूरत है। ऐसी कोई बात न करें जिससे दो विचार जनता के सामने आए