लखनऊ(मानवी मीडिया) राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक
अध्यापक कला के पद पर चयनित 436 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
19 जनवरी को अपने सरकारी आवास पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर
मुख्यमंत्री एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नवनियुक्त
अध्यापकों से संवाद भी करेंगे। यह जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय
कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं राज्यमंत्री गुलाब देवी
भी मौजूद रहेंगी। सहायक अध्यापक कला पद पर चयनित कुल 138 अभ्यर्थियों में
114 महिला व 14 पुरुष तथा प्रवक्ता पद पर चयनित 298 अभ्यर्थियों में 189
महिला व 109 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। पहले यह कार्यक्रम 18 जनवरी को ही
होने वाला था लेकिन विधान परिषद के नामांकन के कारण इसकी तिथि 19 जनवरी कर
दी गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की
प्रेरणा से सभी नवनियुक्त अध्यापकों को घर बैठे उनकी इच्छानुसार आनलाइन
वरीयता क्रम में विद्यालयों के विकल्पों का चयन करने का अधिकार दिया गया।
चयनित अभ्यर्थियों के लिए वरीयता क्रम के विकल्पों के आधार पर ही आनलाइन
नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। इस नियुक्ति प्रक्रिया में प्रथम वरीयता
लोक सेवा आयोग से दिव्यांग की श्रेणी में चयनित अभ्यर्थी को दी जा रही है,
जिससे उनको सर्वोच्च वरीयता वाले विद्यालयों में नियुक्ति प्राप्त होगी।