रोजगार मेले में 1423 से अधिक युवाओं का रोजगार के लिए चयन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

रोजगार मेले में 1423 से अधिक युवाओं का रोजगार के लिए चयन


भोपाल (मानवी मीडिया) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में 35 कंपनियों ने 1423 से अधिक युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गोविंदपुरा में युवा और डिग्री धारी विद्यार्थियों के लिए 5 और 6 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया था, जिसमें 35 से अधिक कंपनियों शामिल हुई। दो दिवसीय इस मेले में 3800 से अधिक रोजगार के इच्छुक युवा पहुंचे। कंपनियों के अधिकारियों और एच आर विभाग ने युवाओं का साक्षात्कार लिया और डिग्री का सत्यापन करने के बाद रोजगार के लिए प्राथमिक रूप से चयन किया।इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि इस प्रकार के मेले हर माह आयोजित किए जाएं। युवाओं को कंपनी की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए तो अधिक युवाओं को प्रथम प्रयास में ही रोजगार मिल सकेगा। रोजगार अधिकारी के एस मालवीय ने बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में दो महीने से रोजगार मेले के लिए तैयारी की जा रही थी। कंपनियों की आवश्यकता के हिसाब से प्रतिभागी युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई और कंपनी के बारे में भी बताया गया।

Post Top Ad