प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे , टीकाकरण की तारीख का ऐलान संभव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे , टीकाकरण की तारीख का ऐलान संभव


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना टीकाकरण को लेकर देश में तैयारियों जोरो-शोरों से जारी है। इस बीच सोमवार यानी 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। पीएम की बैठक शाम 4 बजे आयोजित होगी। यह बैठक कोरोना टीकाकरण को लेकर बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के बाद सोमवार को ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की तारीख का ऐलान हो सकता है।  दिल्ली में कब से शुरू होगा कोरोना  टीकाकरण अभियान? अधिकारियों ने बता दी पूरी

 दरअसल, यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने वाली है।  शुक्रवार से वैक्सीनेशन के लिए जरूरी लॉजिस्टिक्स की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। सभी राज्यों में ड्राई रन के रूप में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना फैलने के एक साल के अंदर ही भारत ने दो कोरोना वैक्सीन विकसित की।पहले चरण में पूरी तरह मुफ्त होगा टीका


पहले चरण का टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। आगे के चरणों को लेकर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। पहले चरण में उच्च प्राथमिकता वाले लोगों को ही टीका लगेगा जिन्हें चिह्नित करने का काम चल रहा है। सबसे पहले हेल्थकेयर वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों जैसे पुलिसवाले को टीका लगेगा। इनके अलावा बुजुर्ग लोगों, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। सभी राज्य सरकारें ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही हैं।सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका

भारत सरकार की तरफ से इसके लिए प्रायोरिटी ग्रुप का चयन किया गया है। सरकार तीन चरणों में टीका लगवाएगी। पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स व हाई रिस्क डेथ वाले और दूसरे चरण में इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे चरण में उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारियों के शिकार हैं। इसके लिए कई राज्यों ने अपने यहां स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। उदाहरण के लिए ओडिशा राज्य में स्थानीय प्रशासन ने तीन लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट बनाई हुई है।

Post Top Ad