दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 13, 2021

दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोलने के आदेश आज जारी कर दिए। स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए फैसला लिया गया है

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार कोरोना की वैक्सीन फ्री में उपलब्ध नहीं कराएगी तो दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। केजरीवाल ने कहा कि, मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले इसे कोरोना वॉरियर्स को दिया जाएगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल ध्यान में रखकर दवाई उपलब्ध कराई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए दो तीन दिन पहले ही लोगों के सवाल पर दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया  ने दिल्ली में स्कूलों को खोलने के बारे में बड़ा संकेत दिया था। तब मनीष सिसोदिया  ने कहा था कि हमारी भविष्य की रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं  को टीका लगाए जाने के बाद आम जनता के लिए यह कितनी जल्दी मुहैया हो पाती है।

Post Top Ad