बस्ती मण्डल मे 10 हजार को मिली 100 दिनों के रोजगार की गारंटी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 2, 2021

बस्ती मण्डल मे 10 हजार को मिली 100 दिनों के रोजगार की गारंटी


बस्ती (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत 10 हजार 255 श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार दिया गया है। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने शनिवार को बताया कि मनरेगा के तहत बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलों में लगातार कार्य चल रहा है और श्रमिको को उनके खातो मे सीधे भुगतान किया जा रहा है।उन्होने बताया कि बस्ती जिले के विकास खण्ड बहादुरपुर 85,बनकटी 281,बस्ती 151,दुबौलिया 271,गौर 151, हर्रैया 224,कप्तानगंज 84,कुदरहा 210,परशुरामपुर 214,रामनगर 27,रूधौली 56,सल्टौआ 620,साउंघाट 112, विक्रमजोत 131 के श्रमिकों को 100 दिनो का रोजगार उनके ही गांवो मे उपलब्ध कराया गया है। सिद्वार्थनगर जिले के बांसी 276,बढ़नी 610,भनवापुर 545,बर्डपुर 261,डुमरियागंज 915,इटवा 432,जोगिया 155, खेसरहा 309,खुनियांव 104,लोटन 258,मिठवल 91,नौगढ़ 386,शोहरतगढ़ 264,उसका 470 के श्रमिको को 100 दिनो का रोजगार उनके ही गांवो मे उपलब्ध कराया गया है।

 सतंकबीरनगर जिले के बघौली 397,बेलहरा कला 122,हैसंर बाजार 330,खलीलाबाद 54,मेहदावल 550,नाथनगर 291,पउली 171,सांथा 312,सेमरियांवा 335 श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया गया है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने बताया कि वर्तमान समय मे ग्राम प्रधानो का कार्य समाप्त हो गया है लेकिन रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा श्रमिको को उनके ही गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। श्रमिको के खातों मे सीधे दो करोड़ 61 लाख 25 हजार 500 रूपया का भुगतान किया गया है।

Post Top Ad