मुंबई(मानवी मीडिया)- फिल्म तांडव के खिलाफ देशभर में रोष बढ़ता जा रहा है। कई शहरों में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लखनऊ में निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। यह एफआईआर रविवार देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव द्वारा हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई।
लखनऊ के हजरतगंज में ऐमजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हजरतगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार दिल्ली में फिल्म तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है। आज शाम तक कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम की शिकायत के बाद इस मामले एमेजॉन प्राइम से जवाब मांगा था, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े स्टार वाली इस सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित एमेजॉन प्राइम के इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के हेड पर इस सीरीज के जरिए देश में धार्मिक शत्रुता और पूजा के स्थान का अपमान करने का आरोप लगा है। इस बीच खबर आई है कि यूपी पुलिस के 4 अधिकारी फिल्म की टीम से पूछताछ के लिए मुंबई गए हैं।